हापुड़ जिले में दिन में धूप निकलने के कारण सर्दी का असर कम हो गया है। मंगलवार को सुबह से ही चटक धूप निकलने से मौसम थोड़ा गर्म रहा। हालांकि दिनभर तेज हवा चलती रही। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को फिर से आकाश में बादल छाने और तापमान में गिरावट का अनुमान है।
नए साल के बाद से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी दिन में खिली धूप लोगों को राहत देती है तो कभी धूप के बीच सर्द हवा लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देती है। मंगलवार को भी सुबह से ही मौसम साफ रहा और चटकदार धूप निकली। लोग घरों की छतों और पार्को में धूप का आनंद लेने पहुंचे।
कोहरा व शीतलहर से परेशान लोगों के लिए यह सप्ताह राहत भरा रहा। धूप खिलने से लोग अपने घरों से निकले जिससे बाजारों में रौनक वापस लौट आई है। धूप में बच्चों और बुजुर्गों ने आनंद लिया। कई दिनों से तेज धूप के निकलने से सर्दी का असर बहुत कम हो गया है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि दिनभर तेज हवा चलती रही। पिछले सप्ताह से सुबह और शाम ही ठंड पड़ रही है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि बृहस्पतिवार से आकाश में बादल छाने को अनुमान है। इसके बाद फिर से ठंड लौटेगी। लोगों को अभी सर्दी का सितम सहने के लिए तैयार रहना चाहिए।