पांच हमलावरों ने कार सवार दंपती की पिटाई कर लूटी सोने की चेन, आरोपियों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ई-रिक्शा सवार पांच हमलावरों ने कार सवार दंपती की पिटाई कर सोने की चेन लूट ली।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर निवासी सत्येंद्र कुमार ने कोतवाली पिलखुवा में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीते सोमवार की देरशाम करीब साढ़े सात बजे वह पत्नी मीनाक्षी साथ कार द्वारा गाजियाबाद से अपने गांव आ रहा था।
रास्ते में ग्राम पूठा हुसैनपुर के पास कार के आगे ई-रिक्शा जा रहा था। उसमें पांच लोग बैठे थे, अचानक उन्होंने रिक्शा रास्ते में खड़ा कर दिया। आरोप है कि रिक्शा हटाने को कहने पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते दंपती की पिटाई कर दी और सोने की चेन लूट कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच में दो आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पूठा हुसैनपुर निवासी शैंकी और मुनेंद्र को नामजद करते पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।