हापुड़ जिले में एक बार फिर वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) बढ़ गया है। प्रदूषण विभाग के पत्र पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने जनपद में ग्रेप के चतुर्थ चरण को लागू कर दिया है। गंभीर श्रेणी में एक्यूआई पहुंचने के बाद यह कार्यवाही की गई है। इससे लोगों को वायु प्रदूषण के कारण नुकसान न उठाना पड़े। चौथा चरण लागू होने के बाद कई प्रकार की पाबंदियां भी लगाई जाएंगी।
लोगों को प्रदूषण से कुछ समय तक राहत जरूर मिली, लेकिन अब प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है। सोमवार को एक्यूआई 200 से अधिक पहुंच गया था। इसी प्रकार के हालात मंगलवार को भी महसूस हुए। शाम को लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत महसूस हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर हर घंटे दर्ज होने वाले एक्यूआई से ही पूरी स्थिति का पता चलता है, लेकिन मंगलवार को पूरे दिन वेबसाइट ने काम ही नहीं किया।
वेबसाइट पर कोई भी आंकड़ा दर्ज ही नहीं हुआ है। शाम के समय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हापुड़ में भी ग्रेप के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है।