हापुड़। सर्दियों के आते ही प्रदूषण की समस्या आम हो जाती है। दिवाली के बाद जिले में हवा का स्तर खतरनाक हो गया है। सोमवार छह बजे तक एक्यूआई 321 अंक तक पहुंच गया। इसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की परेशानी बढ़ गई है। बता दें इस सीजन का सबसे अधिक वायु प्रदूषण वाला दिन सोमवार रहा है।
दशहरे के बाद से दिवाली तक मात्र एक दिन ही वायु प्रदूषण (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। जबकि, अन्य दिनों में एक्यूआई खराब श्रेणी में बना रहा है। ऐसे में लोगों को पहले ही सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
शहर की हवा फिर से जहरीली हो गई है। दिवाली की धुंध के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं। ठंड से पहले शहरवासियों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। विशेषकर, दमा के मरीजों की परेशानी बढ़ी है। वहीं, धुंध और धूल अधिक उड़ने से पीएम 2.5 का स्तर बढ़ा है। वायु प्रदूषण सोमवार की सुबह से ज्यादा शाम को अधिक देखने को मिला। पटाखों से निकलने वाले धुएं और वाहनों के अधिक संचालन से यह परेशानी बढ़ी है।
तेज या हल्की हवा न चलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। यदि हवा चलती है तो फिर वायु प्रदूषण तेजी से कम होगा। प्रदूषण बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय प्रदूषण वालों की संख्या पार्कों में कम हो गई है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की प्रदूषण बढ़ना चिंताजनक है। लोगों से अपील है कि वह खुले में कूड़ा न जलाएं, आतिशबाजी ना करें। पुलिस- प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।