जनपद हापुड़ की ग्राम पंचायतों में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और ओपेन जिम पर्यावरण और लोगों की सेहत सुधार में सहायक बनेंगे। अब कहीं भी ग्राम पंचायत में कूड़ा गली, मोहल्ले में दिखाई नहीं देगा।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सलाई में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, टियाला ओपेन जिम और अमृत सरोवर का शिलान्यास करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट की समस्या का समाधान पूरी तरह से हो जाएगा।
कहीं भी ग्राम पंचायत में कूड़ा गली, मोहल्ले में दिखाई नहीं देगा। कूड़े को लोगों के घरों से एकत्र कर इस सेंटर पर ले जाकर, इसका उचित व सुरक्षित निपटान किया जाएगा। इन कार्यों से पर्यावरण और लोगों दोनों की सेहत सुधरेगी।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ग्राम पंचायतों के विकास, स्वच्छता, पेयजल, अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने सांसद को अवगत कराया कि 43 ग्रामों में इस तरह के केंद्र बनाए जाएंगे।
इससे गांवों में गंदगी गलियों, मोहल्लों में दिखाई नहीं देगी। एकत्र कूड़े से खाद आदि बनाकर, अपशिष्ट कबाड़ी को बेचकर पंचायत की आमदनी बढाने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती, पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।