जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट अमृतकाल का प्रथम बजट है। इस बजट से देश के प्रत्येक तबके का चंहुमुखी विकास होगा।
चंडी मंदिर रोड स्थित चेंबर ऑफ कामर्स में बुधवार को बजट को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में एक समय ऐसा था कि कोई भी दूसरे राज्य से आने वाला व्यक्ति हाईवे पर पहुंचते ही भय के कारण अपनी कार के शीशे बंद कर लेता था। महिलाएं सड़कों पर चलते हुए भयभीत रहती थी।
जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में आई है तब से माहौल एकदम सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि हापुड़ जैसे छोटे जिले में 35 हजार करोड़ का निवेश इस बात का सबूत है कि आज उद्यमी और व्यापारी खुलकर चैन की सांस ले पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से समाज के हर वर्ग के विकास के रास्तों के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं। बजट में इस तरह की व्यवस्था की गई है कि महिलाएं, किसान, व्यापारी, उद्यमी, युवा आदि सभी के हितों की रक्षा हो सके। तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट में व्यवस्था की गई है।
विपक्ष के चंद लोगों को छोड़ दें तो सभी ने बजट को बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को एक साल तक राशन दिए जाने की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोरोना के बाद गरीब लोगों को जीवन यापन करने में आसानी रहे।
जिलाधिकारी मेधा रुपम, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा. विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, श्यामेंद्र त्यागी, प्रवीन सिंघल आदि उपस्थित रहे।