हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध पशु कटान करने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक भैंस प्रजाति का जिन्दा कटरा व कटान करने के उपकरण आदि बरामद किए हैं।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और अवैध पशु कटान करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत अवैध पशु कटान करने जा रहे एक आरोपी को थाना क्षेत्र के बिलाल मस्जिद के पास के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक भैंस प्रजाति का जिन्दा कटरा, एक दाव, दो छुरी व एक रस्सी बरामद की है। आरोपी की पहचान नसीमुद्दीन उर्फ हाजी शानू पुत्र बुल्ला निवासी बिलाल मस्जिद के बराबर वाली गली मोहल्ला रफीक नगर थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।