हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी इरफान पुत्र लियाकत निवासी पुरानी चुंगी कोटला मेवातियान थाना हापुड नगर जनपद हापुड को ईदगाह रोड ईदगाह के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मासूम बच्चे के परिजनों द्वारा आरोपी के खिलाफ मासूम से कुकर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने सम्बंधित मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है।