हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पूरन पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम लठीरा एतमाली थाना गजरौला जनपद अमरोहा को नक्का कुआ कस्बा गढ से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
शुक्रवार को पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।