हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में शराब के ठेके पर गाली-गलौच करते हुए हंगामा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में शराब ठेका पर गाली-गलौच करते हुए हंगामा करने वाले आरोपी सन्जू पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम शेखपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ को ग्राम शेखपुर शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।