हापुड़ – हापुड़ नगर क्षेत्र के सबली गेट पर कुछ समय पूर्व हुई मारपीट की घटना ने उस समय तूल पकड़ लिया था जब पीड़ित पक्ष ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की थी। मामले में पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी बीच नामजद आरोपी दीपांशु त्यागी उर्फ चिन्टू त्यागी फरार हो गया, जिसकी पुलिस को लगातार तलाश थी।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अब इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार आरोपी दीपांशु को देवलोक कॉलोनी स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि आरोपी दीपांशु पुत्र पप्पू त्यागी, निवासी 663/2 देवलोक कॉलोनी, लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह चुपचाप अपने घर लौट आया है, जिसके बाद दबिश देकर उसे धर दबोचा गया।
घटना ने मचाया था हड़कंप
गौरतलब है कि सबली गेट इलाके में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया था कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष के युवक को गंभीर चोटें आई थीं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
लंबे समय से बच रहा था गिरफ्तारी से
घटना के बाद से ही दीपांशु त्यागी पुलिस की पकड़ से बाहर था। कई बार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। आखिरकार पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर देवलोक कॉलोनी में दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
भेजा गया जेल, पुलिस जुटी अन्य पहलुओं की जांच में
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब पुलिस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस विवाद में और लोग शामिल थे या आरोपी का किसी आपराधिक गिरोह से संबंध है।
इस कार्यवाही के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। हापुड़ पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।