जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मोहल्ला दरगाह शरीफ निवासी अधिवक्ता शाहनवाज ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसका कहना है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने तीन साथियों के साथ घर में घुसकर भाई फैसल और परिजनों की पिटाई की, वहीं घर में रखा काफी सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
निवासी अधिवक्ता शाहनवाज ने तहरीर देते हुए बताया की मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक ने उसके भाई फैसल की पिटाई कर घायल कर दिया था। उसने आरोपी को नामजद करते हुए कोतवाली में शिकायत की थी। जिसके बारे में जानकारी मिलने पर आरोपी अपने तीन साथियों के साथ सरकारी अस्पताल के पास पहुंच गया, जहां फैसल पर एक बार फिर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं दोबारा कोतवाली में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों के चंगुल से छूटकर फैसल किसी तरह घर पहुंचा, तो वह लोग भी उसके पीछे-पीछे घर में घुस आए। जिन्होंने उसकी और परिजनों की पिटाई की, वहीं घर में रखा काफी सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।