हापुड़ में नगर के मोहल्ला मजीदपुरा में घर में घुसकर एक युवक ने युवती के साथ मारपीट व गाली गलौज कर अभद्रता की। मौके पर पहुंचे परिजन को देख आरोपी भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी नन्हें खां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया पर उसके घर पर मोहल्ला रफीकनगर निवासी एक व्यक्ति माल देने आया था। घर पर पुत्री को अकेला देखकर आरोपी ने उसके साथ बदतमीजी, मारपीट व गाली गलौज की। मौके पर वह पहुंचा तो आरोपी उन्हें देख भागने लगा, लेकिन उन्होंने किसी तरह उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसके कुछ चोट आई है लेकिन मौका पाकर वह फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।