जनपद हापुड़ में नवरात्र में रेडीमेड कपड़े का बाजार रफ्तार पकड़ चुका है। बाजार में चहल-पहल से व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान दिख रही है। वैवाहिक सीजन की खरीदारी अधिक हो रही है। रेलवे रोड, गोल मार्केट, कोठीगेट व पुराना बाजार में ग्राहकों की भीड़ पूरे दिन देखी जा सकती है। ट्रेंड को देखते हुए दुकानदारों ने भी कपड़ों की नई-नई रेंज उतारी है।
विवाह और त्योहार के सीजन में बाजारों में चहल पहल शुरू होने लगी है। बात कपड़ा बाजार की करें तो इन दिनों दुकानों के बाहर ग्राहकों की कपड़े खरीदने के लिए जमकर भीड़ लगी हुई हैं। नवरात्र से कपड़ा बाजार रफ्तार पकड़ चुका है, ऐसे में कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। उनका कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई जा सकती है।
रेडीमेड कपड़ा कारोबारियों के अनुसार इस समय शादियों के सीजन के लिए भी अभी से कपड़ों की खरीदारी हो रही है। युवकों में शेरवानी, सूट, इंडो वेस्टर्न और पैंट, शर्ट के अलावा ठंड के कपड़े की मांग ज्यादा है। महिला और युवतियों में जयपुरिया कुर्ती, सिल्क साड़ियां और सूट कलेक्शन का क्रेज ज्यादा है। बच्चों में जींस, टॉप, टीशर्ट और पुरुषों में शॉर्ट कुर्ता और कुर्ता, पायजामा, जींस, जॉगर आदि की मांग अधिक है। वहीं ऑनलाइन शापिंग पर मिल रही आकर्षक छूट से बाजार से पिछले वर्षो के मुकाबले भीड़ कम हो रही है।