हापुड़ शहरवासियों के लिए आफत बन चुके बंदरों को पकड़ने के लिए 18 दिन पहले टेंडर हो चुका है। लेकिन अभी तक बंदरों को पकड़ने का काम शुरू नहीं हुआ है। बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है।
शहर के कई इलाकों के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं, वहीं इन्हें पकड़ने की योजना काफी समय से किसी न किसी कारण से लटक जाती है। नगर पालिका ने एक हजार बंदरों को पकड़वाने के लिए 18 दिन पहले मथुरा के एक कलंदर को टेंडर दिया था। इसके बाद ठेकेदार से दामों को कम करने के लिए पत्राचार भी किया गया, लेकिन ठेकेदार ने दाम कम करने से मना कर दिया। बता दें कि करीब चार साल पहले शहर में जब अभियान चला था तो संबंधित ठेकेदार ने ही काम किया था। तब से ठेकेदार का भुगतान नहीं हुआ है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ठेकेदार से वार्ता हई है। वह जल्द ही बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू करेंगे। यदि पुराना भुगतान रुका हुआ है तो समाधान किया जाएगा।