जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर के बाहरी इलाके में स्थित आवासीय कॉलोनी दिनेश नगर में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। कॉलोनी में लगभग तीन हजार लोग रहते हैं, जो आए दिन बंदरों के आतंक से त्रस्त हो गए हैं।
शहरी क्षेत्र के पक्के मकान और कॉलोनियों में हर जगह बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों के इस आतंक से लोग बहुत परेशान हैं। शहर में बंदरों के डर से कोई छत से गिर जाता है, तो कभी बंदरों के काटने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।
लोगों ने बताया कि बंदर घर का दरवाजा खुला मिलने पर अंदर घुस जाते हैं और खाने-पीने का सामान, कपड़े, और अन्य घरेलू सामान उठा ले जाते हैं। कई बार बंदरों ने छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर भी हमला किया है, जिससे लोग भयभीत हैं।
भारती, प्रदीप राणा तथा निर्मला का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका से कई बार अभियान चलाकर बंदरों को पकड़वाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि शहर में पूर्व में कई बार बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा चुका है, जल्द ही आवासीय कॉलोनी में अभियान चलाया जाएगा।