हापुड़ शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ते आवारा जानवरों का आतंक गंभीर समस्या बन चुका है। यहाँ पर आवारा कुत्तों और कटखाने बंदरों के हमले इस तरह बढ़ रहे हैं कि लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने में डरते जा रहे हैं। मजीदपुरा में एक कुत्ते ने चार बच्चों समेत 12 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। लोगों ने लाठी- डंडे लेकर कुत्ते की तलाश की, लेकिन वह भाग गया। कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हैं। साथ ही बंदरों ने भी विभिन्न मोहल्लों में पांच लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।
मजीदपुरा में एक घर के बाहर अशजद, जैद, रामिश खेल रहे थे। इसी दौरान पागल कुत्ता उन पर झपट पड़ा, पैर और हाथ पर काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चों को बचाने आए शहजाद पर भी कुत्ता झपट पड़ा, उसे भी काट लिया। आस पास के लोगों ने कुत्ते को भगाया। इसी मोहल्ले में शाजिद, दानिश, जुबैर, शादाब, हफीज, रहीम, शाबुद्दीन को भी कुत्ते ने काटा। गुस्साए लोग हाथ में लाठी डंडे लेकर कुत्ते की तलाश करते रहे। लेकिन वह किसी दूसरे मोहल्ले में भाग गया।
कुछ दिन पहले जैन कन्या पाठशाला में भी पागल कुत्ता घुस गया था। जिसे बाहर लोगों ने मौत के घाट उतारा था। वहीं, नगर के मोहल्ला त्यागीनगर, आदर्शनगर, चमरी और अर्जुननगर में भी बंदरों ने पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। त्यागीनगर में बंदरों के झुंड ने पूरी गली को घेर लिया। भय के मारे लोग घरों में कैद हो गए।
शहर में बंदर व कुत्तों के काटने की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक साफ तौर पर देखा जा रहा है। आए दिन बंदर और आवारा कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। परंतु इस ओर कोई नहीं ध्यान दे रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है। सीएचसी, जिला अस्पताल के साथ पीपीसी पर भी वैक्सीन रखवाई गई है। कुत्ता, बंदर के काटने पर समय से टीकाकरण कराएं।