हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित श्रीजैन कन्या पाठशाला में चार कुत्ते घुस आए, जिसमें एक पागल था। कर्मचारी और छात्राओं को देखते ही वह काटने को दौड़ा। जिसे देख विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। जिसके कारण सभी कक्षाओं के गेट बंद करा दिए गए। कर्मचारियों ने किसी तरह कुत्तों को खदैड़ा, बाहर लोगों ने उसे पीटकर मार डाला। दोपहर में ही स्कूल की छुट्टी कर दी गई।
विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं चल रहीं थी। दोपहर करीब 11 बजे अचानक पागल कुत्ता स्कूल में घुस आया, जो कर्मचारियों के पीछे भागने लगा। कर्मचारियों ने अपने बचाव में लाठी डंडे उठा लिए, लेकिन कुत्ता कक्षाओं की और दौड़ पड़ा। इससे छात्राओं में चीख पुकार मच गई। प्रधानाचार्या पारूल त्यागी ने कक्षाओं के गेट बंद करा दिए। किसी तरह कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन फिर वह अंदर आ गया।
प्रधानाचार्या ने डीआईओएस को सूचना देकर दोपहर करीब साढ़े 11 बजे स्कूल की छुट्टी कर दी। पागल कुत्ते ने बुलंदशहर रोड पर कई लोगों को काट लिया। इससे गुस्साए लोगों ने कुत्ते को पीटकर मार डाला। प्रधानाचार्या ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।