हापुड़ – हापुड़ के दिल्ली रोड पर डग्गेमारी बसों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, डग्गेमार बसें सड़कों को जाम तो करती ही हैं साथ में आए दिन डग्गेमार बसों की वजह से सड़क दुर्घटना भी होती हैं।
हापुड़ के सबसे व्यस्त अंबेडकर तिराहे पर भी ये ही देखने को मिला। जहां डग्गेमार बस ने एक बाइक पर सवार परिवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक छोटा बच्चा घायल हो गया, छोटा सा मासूम बच्चा काफी देर तक रोता रहा।
वहीं अंबेडकर तिराहे पर हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, तिराहे पर बहस में डग्गेमार बस का ड्राइवर बस में बैठा रहा। उधर बाइक सवार युवक उसको बुलाता रहा। वहीं पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई। मगर डग्गेमार बस स्वामी के रसूख होने की वजह से डग्गेमार बस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
छोटा सा मासूम बच्चा जो बोलने में भी असमर्थ था बिलबिलाता रहा रोता रहा मगर ना ही तो डग्गेमार बस के ड्राइवर ने उसको बस से उतर के देखा ना ही किसी ओर ने, जब भीड़ ज्यादा हो गई और पीड़ित परिवार की किसी ने ना सुनी। परिवार विवश होकर पुलिस से ये बोलकर चला गया कि मुझे कोई कार्यवाही नहीं करनी मेरा परिवार बच गया इतना ही काफी है।
डग्गेमार वाहनों पर कार्यवाही की बात तो की जाती है मगर दिल्ली रोड पर फिर भी डग्गेमार वाहनों की लाइन लगी रहती है। जिसकी वजह से आम आदमी को जाम का सामना तो करना पड़ता ही है साथ में हादसों का साया भी मंडराता रहता है।