हापुड़ में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और आए दिन कहीं न कहीं कुत्तों के हमले की खौफनाक खबरें आती रहती हैं। नगर के बराही मोहल्ले में एक महिला को चार कुत्तों के झुंड ने घेरकर नीचे गिरा लिया और हमला कर दिया। किसी तरह लोगों ने महिला को बचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, अब बाजार और मोहल्लों में चलते फिरते लोगों पर भी कुत्तों का झुंड हमला कर देता है।
बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें कुत्ते एक राहगीर महिला पर झपट रहे हैं। महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से नोच लिया। अपने बचाव के दौरान महिला के गिरने पर कुत्तों ने उसकी कमर और अन्य अंगों पर काटना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह महिला को कुत्तों से बचाया।
इससे पहले भी इसी क्षेत्र में कांग्रेस नेता की बेटी को कुत्तों ने काट लिया था। सीएचसी और जिला अस्पताल में रोजाना ऐसे 200 से अधिक लोग रैबीज की वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। हालांकि महिला कहां की है यह जानकारी नहीं हो सकी है।