जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर के कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। मोहल्ला पुरा में कुत्ते ने चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते की तलाश की, लेकिन वह भाग गया।
आवारा कुत्तों के हमले की खबरें आए दिन आती रहती हैं। ऐसे ही बुधवार की सुबह मोहल्ला निवासी चेतन अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान कुत्ता उनके पीछे दौड़ पड़ा, चेतन ने भागकर बचने का प्रयास किया। लेकिन कुत्ते ने उन्हें काट लिया। शोर सुनकर चेतन के पिता बबलू उसे बचाने पहुंचे, लेकिन कुत्ते ने झपट कर उनके हाथ पर काट लिया। कुत्ते को लोगों ने भगाया, कुछ ही दूरी पर प्रभात और आकाश के पैर पर भी काट लिया। दो दिन पहले ललित चौधरी को भी इसी कुत्ते ने काट लिया था।
मोहल्ला निवासी मोहन पाल, अमित व विनोद ने बताया कि पालिका की अनदेखी से कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ गया है। आए दिन लोगों को ये काटकर घायल कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि समस्त सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज की वैक्सीन उपलब्ध है।
शहर से लेकर देहात तक कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कई इलाके तो ऐसे हैं कि कुत्तों के डर से लोग यहां जाने से डरते हैं। वहीं रात में गली मोहल्लों में सड़कों पर कुत्तों का पहरा रहता है। यह हर आने-जाने वाले पर भोंकते हैं और उनके पीछे भागते हैं। आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि अकेले दिखने पर किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देते हैं। साथ ही बच्चे और स्कूली छात्रों को काटने के लिए दौड़ जाते हैं।