जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगानगरी समेत क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हादसों में लोग जान गंवा रहे है, लेकिन पशुओं की धरपकड़ नहीं होने से लोग परेशान हैं।
करीब तीन सप्ताह पहले बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लहडरा निवासी किसान कटार सिंह को खेत पर फसल की रखवाली करने के दौरान सांड ने उठाकर पटक दिया था, जिससे किसान की मौत हो गई। इससे पहले भी इसी गांव में घर के बाहर बैठी महिला को सांड ने टक्कर मारी थी, जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हुई। इसके अलावा भी क्षेत्र में लगातार पशुओं की टक्कर से लोग घायल हो रहे हैं।
इन दिनों निराश्रित पशुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। ऐसे में इन पशुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसान रात- दिन अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी जानवर उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसान इन निराश्रित पशुओं से परेशान हो गए हैं। क्योंकि ये आवारा जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
बावजूद इसके गढ़ नगर, ब्रजघाट समेत सारे क्षेत्र में निराश्रित पशु लगातार सडक़ों और खेतों में घूम रहे हैं, जो हादसों का कारण बनने के साथ ही हादसों का भी सबब बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार पशुओं को पकड़वाने की मांग की है, लेकिन कोई शिकायतों को सुनने को तैयार नहीं हैं। सुनवाई नहीं हो पा रही। जिसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि पालिका समेत ब्लॉक के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निराश्रित पशुओं को पकड़वाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।