हापुड़ में घर के बाहर खेल रहे साढ़े तीन वर्षीय मासूम के चेहरे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। हापुड़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंटी रेबीज सीरम लगवाने के लिए दिल्ली रेफर किया गया। इसके साथ ही गढ़ में चार बच्चों को कुत्तों ने काटा, इनमें दो को दिल्ली रेफर किया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर है।
हापुड़ के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी रोहन का साढ़े तीन वर्षीय बेटा तुषार घर के बाहर खेल रहा था। आवारा कुत्तों ने उसे नीचे गिराकर नोचना शुरू कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। बच्चे को परिजन हापुड़ सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया। वहीं, गढ़ नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी साबिर की बेटी नमरा के अलावा रोहन, केशव और सलमान को भी कुत्तों ने घेर कर हमला कर दिया। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसमें नमरा और सलमान को पहले मेरठ रेफर किया गया। जिसके बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया।
आवारा कुत्तों का आंतक इस कदर हैं प्रतिदिन हजारों लोग उनके काटने का शिकार बन जाते हैं। ऐसे में गर्मी में कुत्ते और खुंखार हो रहे है। ऐसे में लोग अब घर के बाहर अगर कुत्ते दिखें तो अकेले निकलने से डरने लगे हैं। बंदर और कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर अब पीएचसी में भी रेबीज के इंजेक्शन लगाने शुरू कर दिए गए हैं। इस संबंध में केंद्र प्रभारियों को सीएमओ ने निर्देशित कर दिया है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। सीएचसी के साथ ही अब पीएचसी पर भी यह मुहैया करा दी गई है। ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए परेशान न होना पड़े।