जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शासन ने ग्राम पंचायतों की ओर से जारी होने वाले टेंडर की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अन्य विभागों की तरह अब ग्राम पंचायतों में भी जेम पोर्टल से टेंडर प्रक्रिया होगी। पंचायतों का जेम पोर्टल पर पंजीकरण कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है।
बीडीओ विजय कुमार यादव ने बताया कि जेम पोर्टल पर पंचायतों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कुछ तकनीकी खामियों के कारण पंचायतों के पंजीकरण में दिक्कतें आ रही हैं, जिनके दूर होने के बाद प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। जेम पोर्टल से टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता आ सकेगी।