जनपद हापुड़ में जिले के 13 गांवों के जर्जर रास्तों की हालत जल्द बदलने वाली है। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है, इस माह से ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
गांव बागड़पुर, भटियाना, झड़ीना सहित विभिन्न अन्य गांवों में रास्तों की हालत जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने इनका निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद अब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इन गांवों में सड़क का निर्माण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पांच करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके बाद इस माह से पांच करोड़ रुपये की लागत से इन गांवों में काली व सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा।
सड़कों का निर्माण कार्य इस माह से ही शुरू हो जाएगा। चार माह के अंदर निर्माण पूरा हो जाएगा, सड़क बनने के बाद ग्रामीणों को राहत मिलेगी। जिससे लोगों को जर्जर सड़क का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता उमेश त्यागी- का कहना है कि सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है। इस माह से कार्य शुरू करा दिया जाएगा और जल्द ही कार्य समाप्त कर ग्रामीणों को राहत दिला दी जाएगी।