एक होटल से जुआ खेलते हुए दस लोगों को किया गिरफ्तार
जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक होटल से जुआ खेलते दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की गढ़ रोड स्थित होटल ग्रीन पैलेस होटल में जुआ खेला जा रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मौके से दस लोगों को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से 24 हजार 880 रुपये की नकदी और ताश के पत्तें बरामद किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में सभी नई आबादी खाई निवासी तथा मजीदपुरा निवासी है।