सिम्भावली। गन्ना समिति परिसर में सोमवार से दस दिवसीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारम्भ हो गया। मेले में कुल 82 शिकायत आई, जिनमें से 25 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।
सिम्भावली गन्ना परिसर में सोमवार को दस दिवसीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारम्भ हो गया। मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हुण ने फीता काटकर किया।
गन्ना समति सचिव राकेश पटेल ने बताया कि मेले के प्रथम दिन 82 शिकायत आई, जिनमें से 25 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मेले में किसान अपना मोबाईल नम्बर, पर्ची सम्बंधी दिक्कत, प्री कलेंड़र आदि से जुड़ी समस्याओं का निदान किया गया।
इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अशोक यादव, सिम्भावली शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक विश्वास राज सहित समिति एवं मिल के कर्मचारी मौजूद थे।