जनपद हापुड़ में नवरात्रों में सभी मंदिरों की रौनक बढ़ गयी है सुबह शाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है सभी मंदिर रंगबिरंगी लाइटों से सजे हुए है।
नवरात्रों में सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों और फूलों से सजाया गया है। सोमवार की शाम चंडी मंदिर भी लाइटों से जगमगा रहा था। नवरात्रों के दौरान जगमगाता चंडी मंदिर दुल्हन की तरह सजा हुआ था। इस दौरान मंदिर के बाहर मैया के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई थी। सभी अपनी बरी का इंतजार कर रहे थे।
नवरात्रों के दौरान इन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। मंदिर कमेटियों ने भक्तों की सुरक्षा से लेकर उनके दर्शन को लेकर विशेष व्यवस्था का प्रावधान किया है। नवरात्र को लेकर जहां मंदिर कमेटियों ने सजावट से लेकर अन्य इंतजाम किए हैं तो पूजा का सामान बेचने वालों ने चढ़ावे के लिए माता की चुनरी से लेकर प्रसाद की अलग-अलग पैकिंग बनाकर दुकानों में बेचने के लिए रखी हैं।