हापुड़ में पिछले तीन दिनों से चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को लू के प्रकोप से राहत दिलाई है, लेकिन सूरज की तपिश बरकरार होने से गर्मी का सितम कम नहीं हो पा रहा है। शनिवार को तापमान ओर बढ़ेगा, रविवार को बारिश की भी संभावना है, इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
मई के प्रथम सप्ताह में गर्मी का कहर बढ़ा और अधिकतम तापमान बढ़कर 41 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन पिछले तीन दिन से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्म हवाओं की जगह अब ठंडी हवाएं चल रही हैं, इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।
शुक्रवार को भी दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, लेकिन सूरज की तपिश कम होने का नाम नही ले रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। वही देर शाम चली तेज हवाओं, अंधी और बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी। आंधी चलने पर बागवानी प्रभावित होगी।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि प्रदेश के स्थानों पर हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है, जिससे लू का असर कम हुआ है। जिले में शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जबकि रविवार को बारिश की संभावना है।