हापुड़ में सोमवार देर रात हुई बूंदाबांदी से मौसम ठंडा हो गया, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को भी दिनभर आसमान में कभी धूप तो कभी बादल का खेल चलता रहा। हालांकि, बारिश गेंहू की फसल के लिए वरदान साबित हुई। बुधवार को भी बारिश का अनुमान है।
बीते कई दिनों से धूप खिलने से दिन में सर्दी का असर खत्म हो गया था। सुबह और शाम की सर्दी का प्रभाव था। लेकिन पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। सोमवार रात आसमान में बादल छाने के बाद शहर व देहात क्षेत्र में बूंदाबांदी भी हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
मंगलवार सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन बादलों से ज्यादा असर नहीं दिखा। अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। शाम को आसमान में घने बादल छा जाने से अंधेरा छा गया। मौसम डॉ अशोक कुमार का कहना है कि बुधवार को भी बादल छाने के साथ ही गरज चमक और बारिश होने की संभावना है। इसके बाद भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा साथ ही तापमान में बदलाव होने का अनुमान है।