ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही न होने पर तहसील मुख्यालय का किया जाएगा घेराव
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही न होने से गुस्साए भाकियू भानु कार्यकर्ताओं ने सीओ को ज्ञापन सौंपा। सड़कों पर चलने वाले राहगीरों और छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष सरनजीत सिंह ने कहा कि सिंभावली चीनी मिल के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार बिना फिटनेस वाले ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलों में क्रय केंद्र से चीनी मिल गन्ना लादकर भेज रहे हैं,
जिसके कारण सड़कों पर चलने वाले राहगीरों और छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो तहसील मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर जिला महासचिव आदेश गुर्जर, जिला संगठन मंत्री लोकेश सेन, जिला उपाध्यक्ष रोहित मोरल, जिला सचिव नरेश भाटी, मंडल उपाध्यक्ष बाबर चौहान, रजत चौहान, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।