जनपद हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो में सवार होकर हापुड़ आ रही एक किशोरी के अपहरण के असफल प्रयास का मामला सामने आया है।
देहात थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी पिता के डांटने पर नाराज होकर घर से हापुड़ आ रही थी।
बाबूगढ़ से वह ऑटो में ततारपुर मोड़ तक आने के लिए बैठी। लेकिन ऑटो चालक के मन में लालच आया और ऑटो में किशोरी के अकेले होने का फायदा उठाया और अपहरण का प्रयास किया।
तभी ऑटो चालक ने ततारपुर मोड़ पर ऑटो न रोककर सीएनजी भरवाने की बात कहते हुए हापुड़ की ओर दौड़ा दिया। किशोरी शोर मचाते हुए ततारपुर बाईपास के पास गढ़ रोड पर किशोरी ऑटो से कूद गई। इस दौरान वह मामूली रूप से घायल हो गई।
किशोरी के शोर मचने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए, मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। किशोरी के माता-पिता सूचना पर थाने पहुंचे। चालक से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी।