जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे-334 स्थित गांव मुर्शदपुर के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे किशोर को टक्कर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन घायल किशोर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।
गांव मुर्शदपुर निवासी जीशान ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उसका भाई रिहान (16) गांव से साइकिल लेकर पंचर लगवाने हाईवे स्थित दुकान पर गया था। रिहान दुकानदार को साइकिल देकर सड़क पार करके पानी पीने जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसमें टक्कर मार दी।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने घायल रिहान की हालत देख तुरन्त नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और कार को अपने कब्जे में ले लिया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद से कार चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं, कार को कब्जे में लिया गया है।