जनपद हापुड़ के धौलाना में कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव में अपनी मौसी के यहां आई किशोरी रविवार रात को लापता हो गई। किशोरी की खोजबीन में परिजन, रिश्तेदार और पुलिस जुटी है। किशोरी के मौसा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लापता किशोरी की मौसा ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के चराल गांव निवासी उसके साडू की बेटी उसके यहां आई थी। रविवार रात को खाना खाने के बाद सभी परिजन मकान की छत पर सोने चले गए। रात में जब नींद खुली तो देखा कि उनके साडू की बेटी वहां नहीं थी। काफी देर तक आस-पास की गलियों में तलाश की हर जगह तलाश करने पर जब उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।