हापुड़, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों की तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
किशोरी के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। युवक ने बताया कि उसकी बहन गांव दस्तोई स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। 8 अगस्त की सुबह करीब 7:30 बजे वह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर बाद तक वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने पहले आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।