जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने गांव के रास्ते पर बुलाया और छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख एक आरोपी भाग निकला जबकि दूसरे को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया।
शनिवार को बहादुरगढ़ थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी जिसमें युवक पर छेड़छाड़ और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। उसने बताया की बताया कि उसकी बहन से एक ढोलपुर का युवक बात करता था। पिछले कई दिनों से किशोरी ने युवक से बात करनी बंद कर दी। आरोप है कि शनिवार को किशोरी के पास युवक का फोन आया, जिसने कुछ फोटो वायरल करने की धमकी दी और मिलने के लिए बुला लिया।
जिसके बाद पीड़िता अपनी सहेली के साथ किसी कार्य से लुहारी की तरफ जाने लगी। तभी मुख्य आरोपी अपने साथी के साथ वहां पहुंच गया और रास्ते में रोक लिया। पीड़िता को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया, विरोध करने पर छेड़छाड़ करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, इसी बीच एक युवक भाग निकला और दूसरे को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में पीड़िता ने परिजनों को सूचना दी।
थानाध्यक्ष कार्यवाहक वासुदेव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, सच्चाई सामने आने पर आरोपी पाए जाने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।