हापुड़ में टीबी को जिले से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 100 दिन का अभियान चलाएगा। इसमें स्क्रीनिंग के साथ ही मरीजों का उपचार शुरू होंगा। इस सप्ताह धर्म गुरु और विभिन्न संगठनों के साथ अधिकारी वार्ता करेंगे। ताकि जन जन तक यह जानकारी पहुंच सके।
24 मार्च 2025 को टीबी दिवस मनाया जाएगा, इससे पहले जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने की तैयारी है। हाल ही में 40 ग्राम पंचायतों की सूची शासन में भेजी गई है। पांच ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने का प्रमाण पत्र भी मिल गया है। अपने देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक टीबी मरीज तक पहुंच बनाकर उनको जांच एवं उपचार प्राप्त कराया जाए l यह महत्वपूर्ण अभियान है, सभी लोग इसमें मनोयोग से लगे हुए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि 23 से 31 दिसंबर तक सभी धार्मिक संस्थाओं के धर्मगुरुओं व समाज के स मानित व्यक्तियों से मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा समझाया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम प्रदेश के सिर्फ पंद्रह जिलों में ही चलाया जा रहा था। लेकिन अब शासन ने सभी जिलों में चलाने का आदेश दिया है। बृहस्पतिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह समेत अधिकारियों ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर, उनके माध्यम से जन जन तक जानकारी पहुंचाने की अपील की।