जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पावटी में ईख के खेतों में तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि रविवार को पावटी के कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी थी। जिसमें गांव में तेंदुए होने का मामला सामने आया था।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने ग्रामीणों के साथ करीब दो घंटे तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में तेंदुए होने के कारण किसान काम काज करने के लिए भी भय मानकर जा रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में इससे पहले भी तेंदुआ देखा गया था, लेकिन वन विभाग टीम की अनदेखी के चलते पकड़ में नहीं आ पाया था।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दिन में कांबिंग की जा चुकी है, वहीं रात में टीम को भेजकर तलाश कराई जाएगी।