शिक्षक दिवस के अवसर पर जेएमएस इंस्टीट्यूट तथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली को श्रद्धा पूर्वक याद कर फूल अर्पित किए गए। इसके पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक सचिव डॉ रोहन सिंघल प्रबंधक आयुष सिंघल जेम्स वर्ल्ड इंस्टिट्यूट के एमडी तथा अध्यापकों के उपस्थिति में केक काटा गया। उसके बाद विद्यार्थियों ने अपने अध्यापक को समर्पित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अध्यापकों ने भी अपना जोश दिखाते हुए उनमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा उनके अध्यापकों को कई मनोरंजन खेल खिलाए गए तथा विजेता को उपहार दिया गया। इस अवसर पर जेएमएस इंस्टीट्यूट की तरफ से कॉलेज में स्कूल की अध्यापकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।