हापुड़ – सरकारी नौकरी की चाह किसको नहीं होती और सरकारी नौकरी में मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए सभी का सपना सरकारी नौकरी करने का होता है। मगर सरकारी नौकरी करने वाले सतेंद्र कुमार शिशोदिया परिषदीय विद्यालय के अध्यापक वेतन, बोनस और एरियर ना मिलने की वजह से जिलाधिकारी कार्यालय में अनशन पर बैठा।
सतेंद्र कुमार शिशोदिया ने बताया कि वेतन, बोनस और एरियर के ना मिलने से हम बहुत ज्यादा पीड़ित हैं। हमारे शिक्षक और कर्मचारी विभाग के कई अधिकारियों से वेतन, बोनस और एरियर को लेकर शिकायत कर चुके हैं। अधिकारियों द्वारा बार बार आश्वासन मिलता रहा कि जल्द ही आपका वेतन आ जाएगा, मगर अधिकारियों के आश्वासन हवाहवाई निकलते है और वेतन नहीं आता। दिवाली पर जो बोनस घोषित होता है वो भी आज तक नहीं आया। हमारे 6 महीने के रुके हुए एरियर आज तक नहीं आए। जब अधिकारियों ने हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो आज मैने 1 दिन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन करने का निर्णय लिए और अनशन पर बैठ गया।
सतेंद्र कुमार शिशोदिया ने बताया कि अनशन पर बैठा देख मुझे एडीएम संदीप कुमार ने बुलाया और मेरी सभी समस्याओं को सुना और जल्द ही वेतन दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मैने वेतन, बोनस और एरियर मिलने की तत्काल शर्त रखी और जितनी भी संघ की समस्या है उनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से एक पत्र जारी हो की हमारी समस्या का समाधान कब होगा, कैसे होगा, ये पत्र में बताया जाए। जिनकी वजह से हमको आर्थिक और मानसिक पीड़ा पहुंचाई है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो, जिससे ऐसी समस्याओं की पुनवृति ना हो।
सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि हमारा वेतन जनवरी से रुका हुआ है और दिवाली को गए हुए 4 महीने हो गए है अभी तक बोनस नहीं मिला। वेतन महीने की 1 तारीख को आना चाहिए, मगर वेतन कभी समय से नहीं आता। जिसकी वजह से हमारे परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। वेतन समय पर ना मिलने से एलआईसी और ईएमआई समय पर नहीं दे पाते। जिसकी वजह से पेनल्टी लग जाती है और अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। जिसकी वजह से हमको आर्थिक तंगी भी हो रही है।
एडीएम संदीप कुमार ने विभागीय संबंधित अधिकारी को बुलाया और वेतन ना मिलने का पूरा प्रकरण पूछा और जल्द से जल्द वेतन दिलाने के आदेश दिए। जिसके बाद एडीएम संदीप कुमार ने अध्यापक को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपका वेतन आपको मिल जाएगा। अगर देरी होती है तो मुझसे संपर्क करे।