हापुड़। बॉलीवुड फिल्म जानवर के गाने की धुन पर सिर पर शराब का गिलास रखकर डांस करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। डांस करने का वीडियो सामने आने के बाद बीएसए ने कार्यवाही कर दी। हापुड़ ब्लॉक के गांव मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील कुमार को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
कुछ दिन पहले एक शिक्षक का शराब पार्टी में गिलास सिर पर रखकर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी कुछ लोगों ने शिकायत बीएसए रितु तोमर के की थी। बीएसए रितु तोमर ने मामले को संज्ञान में लेते जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम बनाई। जांच के बाद पाया गया कि गांव मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील कुमार एक निजी पार्टी में शराब का गिलास सिर पर रखकर डांस कर रहे हैं।
जांच टीम ने मामले की एक रिपोर्ट बनाकर बीएसए रितु तोमर को सौंपी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इसे अनैतिक आचरण की श्रेणी में रखते हुए बीएसए ने सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है। बीएसए रितु तोमर ने बताया कि जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।