जनपद हापुड़ में सिंभावली क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में अध्यापक पर शिक्षिका ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसमे तहरीर के आधार पर अभद्रता, छेड़छाड़, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त शिक्षिका ने थाने में तहरीर दी है। जिसका कहना है कि स्कूल में पढ़ाने वाला साथी अध्यापक उससे रंजिश मानता है। आठ अगस्त को वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के दौरान कार्यालय से कुर्सी लेकर कक्षा में जा रही थी।
इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की, अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया। वहीं जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित किया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी उमेश के खिलाफ अभद्रता, छेड़छाड़, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।