जनपद हापुड़ के गढमक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र गांव स्थित निजी स्कूल के शिक्षक पर नौ वर्ष के छात्र के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है, लेकिन शिक्षक पर छात्र से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसका नौ वर्षीय बेटा गांव के स्कूल में पढ़ता है। दो दिन पहले उसका बेटा घर आया और उसने परिजनों को बताया कि उसके गुरु जी ने उसके साथ अश्लीलता की है। जिसकी शिकायत छात्र ने अपने परिजनों से की।
बच्चे की बात सुनकर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी की। आरोपी शिक्षक ने उनके और उसके परिवार के लोगों के साथ अभद्रता की। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।