हापुड़ जिले के चार हजार वाहन स्वामियों पर परिवहन विभाग का करीब 16 करोड़ रुपये बकाया है। जिले में सबसे अधिक ई-रिक्शा और गुड्स कैरियर पर बकाया है। एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया वसूली के लिए पांच फरवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद विभाग के अधिकारी वाहनों वाहनों की आरसी जारी करेंगे।
परिवहन विभाग ने 4854 वाहन स्वामियों से 18 करोड़ से अधिक की वसूली के लिए अक्तूबर 2024 में एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत हुई थी। योजना के तहत पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों को बकाया टैक्स जमा करने पर जुमनि में शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। विभाग के अधिकारियों की लगातार सख्ती के बाद भी बकाया की वसूली नहीं हो पा रही है। करीब चार हजार वाहनों पर लगभग 16 करोड़ का बकाया है। एकमुश्त समाधान योजना के तहत वाहन स्वामियों को पांच फरवरी तक का समय दिया गया है।
जिले में सबसे अधिक बकाया 1700 ई-रिक्शा पर करीब ढाई करोड़, 1300 गुड्स कैरियर पर 6.50 करोड़, 65 मैक्सी कैब पर 80 लाख, 300 मोटर कैब पर तीन करोड़, 800 श्रीव्हीलर पर दो करोड़ का बकाया है।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान का कहना है कि पांच फरवरी तक अंतिम इस समय इन वाहन स्वामियों को दिया गया है। इसके बाद वाहनों को सीज और आरसी जारी करने की कार्यवाही होगी।