जनपद हापुड़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे कार्ड में इस बार के मिले लक्ष्य से हापुड़ जिला काफी पीछे है। हालांकि पिछले अभियान में हापुड़ लक्ष्य के सापेक्ष कार्ड बनाने में प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा था।
आयुष्मान भारत योजना के तहत इस बार हापुड़ जिले को 3.24 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में आशा आंगनबाड़ी समेत अन्य कर्मचारी जुटे हैं। लेकिन इस लक्ष्य के सापेक्ष जिले में अभी मात्र 1.22 लाख कार्ड ही बन पाए हैं। जबकि 2.02 लाख कार्ड बनाये जाने अभी भी बाकी हैं। इस बार के मिले लक्ष्य से हापुड़ जिला काफी पीछे है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि पात्रता की श्रेणी में ऐसे परिवार हैं, जिनके राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य हैं। एप से घर बैठे ही कार्ड बनाये जा सकते हैं।