हापुड़ में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत जिले को 208 जोड़ों की शादी का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन प्रचार प्रसार की कमी के कारण पात्र लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग में अभी तक सिर्फ 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से कन्याओं के विवाह के लिए पात्रों को बीस हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए शासन से वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले को 208 शादी का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष बजट भी जारी कर दिया गया है। अप्रैल से इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए थे।
लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव के कारण लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्राप्त आवेदन पत्रों का अभी एसडीएम और ब्लॉक स्तर से सत्यापन कराया जाएगा। विभाग में अभी तक सिर्फ 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं। तीन महीने में शेष लक्ष्य हासिल करना विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज का कहना है कि अन्य पिछड़ा वर्ग में अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोडक़र गरीब व्यक्ति अपनी पुत्रियों के विवाह के लिए योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक परिवार अधिकतम दो शादियों के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए शहरी क्षेत्र में परिवार की आय 56460 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शादी के 90 दिन पूर्व या बाद तक आवेदन किया जा सकता है।