हापुड़ जिले के 62 गांवों में लगी पानी की पुरानी टंकियों की मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही इनकी देखरेख का कार्य गुजरात की कंपनी को दस साल के लिए दिया गया है। करीब दो करोड़ रुपये से टंकियों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिले।
जल जीवन मिशन के तहत जिले की 236 ग्राम पंचायतों में पानी की टंकियों का निर्माण कराने के साथ ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। हर घर तक जल पहुंचाने की योजना के तहत कार्य हो रहा है ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके। अब तक करीब 70 गांवों में पानी की आपूर्ति सुचारू हो चुकी है। जबकि, 95 गांवों में पानी की टंकी का निर्माण लगभग आखिरी दौर में है।
जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय रावत का कहना है कि 62 गांवों में पहले से ही टंकियां बनी हुई हैं। इनका संचालन भविष्य में भी जारी रहेगा। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिले।