जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पालिकाध्यक्ष के बहिष्कार की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही मंडी में प्रवेश करने से मना किया है। किसी समारोह में भी नहीं बुलाया जाएगा।
सोमवार को नगर के जवाहर गंज मंडी निवासी विशाल सिंघल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए पालिकाध्यक्ष का बहिष्कार कर पोस्टर लगाने की बात कही है। वीडियो में व्यापारी नेता विशाल सिंघल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी द्वारा कई वार्डों में काम नहीं करा पा रहे हैं। जब भी कोई अपने कार्य के लिए जाता है तो उसको बजट न होने की बात कहकर भेज दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि करीब दस फोन करने के बाद एक कॉल पालिकाध्यक्ष उठाते हैं, आरोप है कि जनता के प्रतिनिधि यदि ऐसी हरकत करेंगे तो कैसे विकास कार्य हो पाएंगे। गुस्साए व्यापारी नेता ने कहा कि जवाहर गंज मंडी के लोगों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, मंडी की दोनों गेटों पर पालिकाध्यक्ष के बहिष्कार के पोस्टर लगाए जाएंगे और उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापारी नेता ने कहा कि किसी समारोह में भी नहीं बुलाया जाएगा।
नगर पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी का कहना है कि व्यापारी नेता से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा, जनता ने मुझे वोट देकर जीत दिलाई है, उन्हें कभी भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में व्यापारी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।