हापुड़ में लू से बचाव के लिए मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने विकास भवन के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि गर्मी व लू से बचाव के लिए कारगर उपाय करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
सीडीओ ने कहा कि हीट वेव एक्शन प्लान का क्रियान्वयन अभियान चलाकर करें। गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में लू से बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं, हमें इन्हें बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसकी कोई दवा नहीं होती, इससे केवल रोकथाम के माध्यम से ही बचा जा सकता है।
पूरे शरीर को ढककर रखें, अगर किसी वजह से बाहर जा भी रहे हैं तो टोपी, गमछा, चश्मा का इस्तेमाल करना न भूलें। अगर बाहर लू तेज चल रही है तो कभी भी गलती से भी खाली पेट घर से न निकलें। ऐसा करने पर गर्मी और धूप से चक्कर आ सकता है तथा अधिक से अधिक पेय पदार्थों का सेवन करें।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका और तहसील के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार कराएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित शैक्षिक अधिकारियों से स्कूलों तथा क़ॉलेज में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग सभी पंचायत भवनों पर बचाव संबंधी पोस्टर चस्पा कराए।
शहर के सभी पेयजल उपकरण जो चालू हालत में नहीं हैं, उन्हें यथाशीघ्र ठीक कर दिया जाए। इसके साथ ही पेयजल उपकरणों के ठीक होने का प्रमाण-पत्र पंचायत तथा नगर पालिकाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने अस्पतालों मे बनाए गए कोल्ड रूम की उपलब्धता टीम बनाकर सत्यापित करने के निर्देश दिए। जनपद में हीट वेव से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। बैठक में एडीएम संदीप कुमार, आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल, सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी आदि उपस्थित रहे।