हापुड़। मेरठ के अस्पताल में भर्ती हापुड़ के गांव निवासी स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज के घर के पास 50 घरों का सर्वे कराया गया। वहीं, संपर्क में आए लोगों को दवा खिलाई गई है। चारों ब्लॉकों में आरआरटी (रेपिड रिस्पोंस टीम) गठित की है। फिलहाल मरीज को स्वाइन फ्लू होने का स्रोत नहीं मिला है, हालांकि मरीज की हालत में सुधार है।
नोडल अधिकारी डॉ. राजश्री ने बताया कि पीड़ित मरीज के घर के पास 50 घरों का सर्वे कराकर लोगों के सेहत की निगरानी कराई जा रही है। किसी में स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं। मरीज के संपर्क में आने वाले कुछ परिजनों को मेरठ के अस्पताल द्वारा दवाएं खिला दी गई थी, जो लोग बचे थे उन्हें यहां दवा खिला दी गई है।
उन्होंने बताया कि हापुड़, गढ़, सिंभावली, धौलाना ब्लॉक स्तर पर रेपिड रेस्पोंस टीम गठित की गई हैं, हर टीम में छह छह सदस्य शामिल हैं। फिलहाल जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर ब्रेक आउट की स्थिति नहीं है। मरीज की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है, उनका बेटा दिल्ली आता जाता है, अंदेशा है कि वहीं से संक्रमण आया होगा। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की स्वाइन फ्लू के मरीज और संपर्क में आने वाले लोगों की निगरानी कराई जा रही है। पर्याप्त दवाओं का स्टॉक भी उपलब्ध है। मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है, मेरठ के अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत में सुधार है।